A2Z सभी खबर सभी जिले की

ज़ेडर स्पेशलिस्ट पद हेतु प्रकाशित विज्ञापन के आलोक मे औपबंधिक सूची का प्रकाशन gaya. nic. in पर किया गया है l

जिला प्रोग्राम कार्यालय
(आईसीडीएस, गया)

गया, 04 अक्टूबर, 2025, जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेंन, गया के तहत *जेंडर स्पेशलिस्ट* पद हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या 04/2025 के आलोक में ई-मेल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों में अंक एवं संबंधित कार्य अनुभव के आधार पर औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन gaya.nic.in पर किया गया है।

किसी भी प्रकार का आपत्ति/दावा हेतु निर्धारित मेल dhewgaya@gmail.com पर दिनांक 07/10/25 से 14/10/25 तक आवश्यक दस्तावेज के साथ मेल किया जा सकता है।

निर्धारित तिथि के बाद एवं अन्य श्रोत से प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जायेगा। दावा आपत्ति का निराकरणोंपरांत काउंसिलिंग / साक्षात्कार की पक्रिया की जायेगी। तत्पश्चात अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन समिति के निर्णय के आलोक में किया जायेगा।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!