
कुरुक्षेत्र:सैनी यूथ फेडरेशन (SYF) में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए सैनी समाज ने जितेंदर सैनी को वाइस चेयरमैन के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया । यह नियुक्ति उनकी साफ छवि, ईमानदारी और संगठन के प्रति पिछले समर्पण को देखते हुए की गई है।
कुरुक्षेत्र सैनी सभा के प्रधान गुरनाम सैनी, व (SYF) पंजाब प्रदेश के प्रभारी नैब सिंह सैनी पटाक माजरा, कैथल से कोर कमेटी के सदस्य राज कुमार सैनी ने यह नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बताया कि जितेंदर सैनी अपनी नई जिम्मेदारी के तहत संगठनात्मक गतिविधियों की देखरेख करेंगे।
उनके इस अनुभव और ईमानदार व साफ छवि के कारण युवा साथियों में उनकी पहचान है, जिस पर संगठन ने बड़ा विश्वास जताया है।
अपनी नियुक्ति पर, जितेंदर सैनी ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र सैनी, राष्ट्रीय महासचिव मोहित सैनी, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सैनी, हरियाणा प्रदेश के प्रभारी कुलबीर सैनी, और प्रदेश महासचिव कार्तिक पवार सैनी, जिला अध्यक्ष प्रदीप सैनी राम सरण माजरा का विशेष धन्यवाद किया।









