दरभंगाबिहार

जिलाधिकारी ने गंगवाड़ा स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

दरभंगा के गंगवाड़ा स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

दरभंगा, 28 दिसंबर 2025।
दरभंगा जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने शनिवार को गंगवाड़ा स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं, भवन की स्थिति तथा मरीजों को दी जा रही सेवाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन दरभंगा एवं डीपीएम (स्वास्थ्य) को निर्देशित किया कि नए भवन में स्वास्थ्य से जुड़ी सभी मौलिक एवं आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम नागरिकों को बेहतर, सुगम और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसकी जिम्मेदारी सिविल सर्जन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने जानकारी दी कि नए स्थल पर ओपीडी एवं ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है तथा दो दिनों के भीतर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी जाएंगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, पैथोलॉजी कक्ष, दवा काउंटर सहित विभिन्न वार्डों का भी अवलोकन किया। नए स्वास्थ्य केंद्र में 100 बेड की फैब्रिकेटेड सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के नजदीक उपलब्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

सिविल सर्जन ने बताया कि पुराने स्थल कबीर मठ पर भी ओपीडी सेवाएं पूर्ववत संचालित रहेंगी। इस स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को एनएनसी, प्रसव सेवा, महिला बंध्याकरण, टीकाकरण, नवजात शिशु देखभाल, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी जैसी सुविधाएं सुलभ होंगी, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।

निरीक्षण के अवसर पर डीपीएम स्वास्थ्य श्री प्रभात राजू, डीसीएम श्री रवि कुमार, डैम श्री वसंत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की, ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे और जीवनदायिनी ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!