A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला अस्पताल में मरीजों का हाल जानने पहुंची मानवाधिकार सहायता संघ की टीम

जिला अस्पताल में मरीजों का हाल जानने पहुंची मानवाधिकार सहायता संघ की टीम

फिरोजाबाद। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मानवाधिकार सहायता संघ, फिरोजाबाद की टीम ने जिला अस्पताल का दौरा किया। टीम के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके इलाज, मिलने वाली सुविधाओं और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान मरीजों से यह भी पूछा गया कि कहीं उनसे दवाइयों या अन्य चीजों के लिए बाहर से खरीदने को तो नहीं कहा जा रहा या किसी प्रकार की अवैध वसूली तो नहीं हो रही। टीम ने वार्डों में साफ-सफाई की स्थिति का भी निरीक्षण किया और अस्पताल स्टाफ से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के बाद मानवाधिकार सहायता संघ की ओर से मरीजों को फल वितरित किए गए। इस पूरे कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. नवीन जैन, डॉ. गौरव, डॉ. अभिषेक सहित अस्पताल स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

कार्यक्रम में संघ के निर्मल कुमार जैन, दर्शन बिहारी पांडे, तरुण उपाध्याय, सौरभ लहरी, संकल्प शर्मा, मनीष शर्मा, सचिन वर्मा, शारिक भाई, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, राजेश राठौर, राजेंद्र चित्तौड़िया, सपना शर्मा, नरोत्तम सिंह और धर्म सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!