A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

जिला एवं तहसील साहू संघ महासमुंद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*

जिला एवं तहसील साहू संघ महासमुंद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*

*जिला एवं तहसील साहू संघ महासमुंद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल समृद्ध भारत अखबार

 

*उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए*

*उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कर्मा भवन में शेड निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा भी की*

10 जनवरी,महासमुंद। जिला एवं तहसील साहू संघ महासमुंद का शपथ ग्रहण समारोह आज बीटीआई रोड स्थित कर्मा भवन में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ताम्रध्वज साहू, विशिष्ट अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, कसडोल विधायक श्री संदीप साहू, महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री चंदूलाल साहू, श्री चुन्नीलाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री विपिन साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष श्री ढालूराम साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू, श्री येतराम साहू सहित सामाजिक पदाधिकारी एवं समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि साहू समाज एक संगठित और अनुशासित समाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि समाज का इतिहास अत्यंत वैभवशाली रहा है और इसे और अधिक सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाने तथा सामाजिक समरसता को मजबूत करने पर जोर दिया। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कर्मा भवन में शेड निर्माण हेतु 25 लाख रुपये की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का गठन एक अच्छी परंपरा की शुरुआत है, जो समाज के लिए शुभ संकेत है। महासमुंद जिला कृषि, रोजगार और संसाधनों के मामले में समृद्ध है और यहां किए जा रहे कार्यों का संदेश अन्य जिलों तक जाना चाहिए।
अति विशिष्ट अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने व्यवहार में नम्रता रखें तथा नशा, दिखावा एवं अन्य सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की दिशा में पहल करें।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू ने समाजिक संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि समाज की बुराइयों को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा।
इस अवसर पर नव नियुक्त पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई।
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री ढालूराम साहू ने अपने उद्बोधन में मां कर्मा एवं राजिम भक्तिन माता के आशीर्वाद का स्मरण करते हुए कहा कि वे शिक्षा को बढ़ावा देने, संगठन में पारदर्शिता लाने तथा सामाजिक समरसता स्थापित करने के तीन संकल्पों के साथ कार्य करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!