

डीडवाना-कुचामन
डीडवाना-कुचामन जिले के आकार में विस्तार लगातार जारी है, जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में राजकीय विद्यालयों के भवन निर्माण एवं खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन करने का कार्य भी त्वरित रूप से लगातार किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने सोमवार को जिले की मकराना, कुचामन व नावां तहसील के विभिन्न गाँवों में 12 राजकीय विद्यालयों एवं खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन के आदेश जारी किये है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने जिले में राजकीय कार्यालयों सहित आधारभूत जनसुविधाओं के विकास के लिए शीघ्र भूमि आवंटन करने के निर्देश प्रदान किये थे। इसी के तहत जिला कलक्टर के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही कर शिक्षा विभाग को कुचामन तहसील के ग्राम छापरी में शहीद भवानी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 0.10 हैक्टेयर, ग्राम नाड़ापुरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए 0.14 हैक्टेयर, नावां तहसील के ग्राम मिण्डा में महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय के खेल मैदान के लिए 1.04 हैक्टेयर, ग्राम सावंतगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलाईयों की ढाणी के विद्यालय भवन के लिए 8.10 हैक्टेयर, इसी प्रकार से मकराना तहसील में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छपारा के लिए 0.4047 हैक्टेयर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गणेश कॉलोनी बोरावड के लिए 0.1619 हैक्टेयर,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुदणा की ढाणी जिवादिया के लिए 0.1214 हैक्टेयर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेहड़ाकला के लिए 0.2428 हैक्टेयर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवारिया नाड़ा के लिए 0.0809 हैक्टेयर,राजकीय प्राथमिक विद्यालय पादड़ों की ढाणी मोरेड के लिए 0.1133 हैक्टेयर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुजरों की ढाणी भैयाकलां के लिए 0.1376 हैक्टेयर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूर्वी भाग जाखली के लिए 0.1290 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया है।
उन्होंने ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में राजकीय विद्यालयों के पास भवन निर्माण एवं खेल मैदान के लिए भूमि नहीं है उनके प्रस्ताव प्राप्त होते ही शीघ्र ही भूमि आवंटित की जा रही है जिससे जिले के विस्तार के साथ ही शिक्षा एवं खेल सुविधाओं का विकास हो सकेगा और आमजन को भी शीघ्र ही सुविधा मिल सके।






