
डीडवाना-कुचामन
राज्य सरकार द्वारा आमजन एवं व्यापारियों को कर राहत प्रदान करने तथा जीएसटी सुधारों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 22 से 29 सितम्बर तक “जीएसटी बचत उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन एवं वाणिज्य कर विभाग की ओर से जिले में “जीएसटी बचत उत्सव” का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी बी के सिंगारिया ने जानकारी दी कि जीएसटी 2.0 सुधारों से आमजन के मासिक बजट में औसतन 1500 से 2000 रुपये तक की बचत होगी। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कर दरों में की गई कटौती का वास्तविक लाभ उपभोक्ताओं तक कंपनियों द्वारा पहुंचाया जाए। इसके लिए राज्यभर में कार्यशालाओं, शिविरों और जनजागरूकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है।