

डीडवाना-कुचामन जिले के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, अटल ज्ञान केंद्र, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना सहित राजीविका की विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ- सफाई व्यवस्था सुचारु रखने, स्वामित्व योजना के तहत पट्टे देने, अटल ज्ञान केंद्रों को शुरू करने तथा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को भुगतान राशि जारी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने राजीविका की गतिविधियों के तहत नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी एवं पशु सखी कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने और आवश्यक कार्य प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल खटनावलिया,तहसीलदार ओमप्रकाश मेव सहित सभी विकास अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।










