

डीडवाना-कुचामन, जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की उपस्थिति में आयोजित हुई।
बैठक में जिले में शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों व योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले के राजकीय विद्यालयों में नामांकन एवं प्रवेश,आईसीटी लैब, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मिड डे मील, विद्यार्थियों का आधार लिंकेज, समान परीक्षा एवं विद्यालयों में रंगरोगन कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में विद्यालयों में पिंक टेबलेट वितरण, जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन तथा विद्यालयों के पट्टा संबंधित कार्यों के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह देथा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील मानवताल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक ओमप्रकाश मुवाल सहित सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।






