

जिला स्तर पर सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने एवं व आमजन में इसकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला सहकारी विकास समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।
बैठक में गोदाम निर्माण,कस्टम हायरिंग सेंटर के प्रस्तावों सहित पैक्स कंप्यूटरीकरण परियोजना,पैक्स का कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में कार्य, सहित जिले में सहकारी विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 250 व 500 मैट्रिक टन के गोदाम एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के प्रस्ताव के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। क
इस दौरान बैठक में जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका,सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार गंगाराम गोदारा, नाबार्ड के जिला प्रबंधक मोहित चौधरी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।








