A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसीतापुर

जिला सीतापुर के थाना कमलापुर के अंतर्गत भारी बारिश होने के कारण एक घर में ज्यादा जल भरा होने के कारण पानी दूसरे के जगह में दाहिने से दोनों पक्ष में हुआ मारपीट वह आदि विवाद जैसे की घर के सामने एक खड़ंजा लगा हुआ है और उसे पर पानी निकलने से मना करते हैं लोग धीरज पुत्र पुतनी वह उनके आने घर के सदस्य मारपीट में

जिला सीतापुर के थाना कमलापुर के अंतर्गत भारी बारिश होने के कारण एक घर में ज्यादा जल भरा होने के कारण पानी दूसरे के जगह में दाहिने से दोनों पक्ष में हुआ मारपीट वह आदि विवाद जैसे की घर के सामने एक खड़ंजा लगा हुआ है और उसे पर पानी निकलने से मना करते हैं लोग धीरज पुत्र पुतनी वह उनके आने घर के सदस्य मारपीट में

रिपोर्टर विनोद कुमार

  1. जिला सीतापुर के थाना कमलापुर के अंतर्गत भारी बारिश होने के कारण एक घर में ज्यादा जल भरा होने के कारण पानी दूसरे के जगह में दाहिने से दोनों पक्ष में हुआ मारपीट वह आदि विवाद जैसे की घर के सामने एक खड़ंजा लगा हुआ है और उसे पर पानी निकलने से मना करते हैं लोग धीरज पुत्र पुतनी वह उनके आने घर के सदस्य मारपीट में शामिल हुए और दूसरे पक्ष मुरली घर दोनों पक्ष में सुला समझौता थाना अध्यक्ष कमलापुर के माध्यम से कराया गया था इसमें बताया गया था कि अपना पानी पाइप डाल के तालाब में गिरा लो और अपनी जो चलने या नांदेड़ रखी हुई है उनको कहीं अलग स्थान पर रख दो ताकि करेंगे तो जवाब ऐसे आपकी आते हैं वह खड़ी होती हैं इससे अन्य लोगों को भी परेशानी होती है मुझे घर में यह फैसला मानते हुए बताया कि हमें दो एक दिन का टाइम दे दीजिए ताकि मैं पैसों का इंतजाम करके अपना जो पानी है ताला में गिर सकूं इसके बाद मैं अपने घर आया तो वहां से जो हमारी ईद खड़ंजा पर लगी हुई
    थी उसको धीरज हुआ उनके पत्नी वह उनके माता-पिता मिलते हैं फेंकने लगे और इतने में ही मुरलीधर के वाइफ को एक ईंट लगी और इतने में है लाठी डंडा से वार किए गए पुलिस प्रशासन ने मामला को संज्ञान में लेते हुए बताया कि कल ही सलाह समझौता करवाया गया था 04/8/2025 दोनों पक्ष में सुलह समझौता हुआ था 5/8/2025
    को दोनों पक्ष में भीषण युद्ध पानी को लेकर होगा क्योंकि भारी बारिश होने के कारण पानी नहीं रोक सके मंदिर है और इतने में है मुरली को खाने में कैद कर दिया और दूसरे पक्ष धीरज को खुलेआम धमकी देने के लिए छोड़ दिया ताकि जो धीरज है कोठी पर कैंटीन में काम करता है इससे पुलिस प्रशासन धीरज को खुलेआम घूमने के लिए छोड़ दिया मेरा सरकार से अपील है की दोनों सजा देने का कार्य एक लोगों को दंडित करें और दूसरे को ना करें जिससे सरकार अपना का कायदा और कानून से नहीं करते
Back to top button
error: Content is protected !!