

हरदोई — जिले के थाना शाहाबाद में एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला शाहाबाद के बेझा चौराहे के पास स्थित मनोज राजपूत के निजी अस्पताल से जुड़ा बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, महिला अल्ट्रासाउंड कराने अस्पताल गई थी, जहां उसे बताया गया कि डिलीवरी का समय नजदीक है और उसे भर्ती कर लिया गया। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान कथित रूप से अप्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा टांके गलत लगाए गए, जिससे महिला का खून बहना बंद नहीं हुआ। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों को ऑपरेशन थिएटर से बाहर कर दिया गया और दोबारा ऑपरेशन किए जाने की बात कही गई। परिजनों का दावा है कि दूसरे ऑपरेशन के दौरान ही महिला की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही तथा सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया। सूचना पर सीओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और मामले की जांच का आश्वासन दिया।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस घटना पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की बात कही जा रही है। यदि चिकित्सकीय लापरवाही की पुष्टि होती है तो संबंधित धाराओं में कार्रवाई संभव है।
फिलहाल महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे। इलाके में घटना को लेकर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और परिजन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।










