A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जीन्द पुलिस की बड़ी कार्रवाई

*जीन्द पुलिस की बड़ी कार्रवाई ।*

*दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब सहित दो आरोपी काबू।*

*पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह* आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में जिला जींद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान *ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन* के तहत जींद पुलिस ने अवैध शराब बेचते आरोपी को रंगे हाथों काबू किया गया, वहीं दूसरी ओर अवैध लाहण निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में लाहण बरामद करने में सफ़लता हासिल कि है।

*सीआईए स्टाफ नरवाना के इंचार्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह* ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक टीम *स.उप. नि. शमसेर सिंह* के नेतृत्व में गांव पीपलथा में दौराने गश्त पड़ताल मौजूद थीं इसी दौरान मुखबिर खास से विश्वशनीय सूचना प्राप्त हुई की अमरजीत उर्फ लाडी वासी पीपलथा अपने पशु बाड़े में कच्ची शराब निकालने का काम करता है। पुलिस ने सूचना को विश्वशनीय मानते हुए मुखबर द्वारा बताए गए स्थान पर तुरंत रेड की आरोपी मौके पर ही काबू कर लिया नियमानुसार तलाशी लेने पर पशु बाड़े में बने कमरे से नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में भरी कुल 110 लीटर अवैध लाहण बरामद की गई। आरोपी द्वारा शराब संबंधी किसी प्रकार का परमिट या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। बरामद लाहण को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी के खिलाफ़ थाना गढ़ी में मुकदमा नंबर 234 दिनांक 26.12.2025 धारा 61-4-2020 (Excise Act) के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।

एक अन्य मामले में *सीआईए स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार* ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26.12.2025 को उनकी एक टीम मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में गांव शामलो कला में गश्त व अपराध रोकथाम हेतु मौजूद थीं ।
इसी दौरान मुखबिर खास से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि सचिन उर्फ सोनू वासी शामलो कलां, अपने खेत में बने कोठा (कमरे) के आगे अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुखबर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी । पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे कुछ ही दूरी पर पुलिस ने काबू कर लिया गया। नियमानुसार तलाशी के लेने पर खेत में बने कोठा के आगे रखी पल्ली के नीचे से ठेका शराब देशी ‘माल्टा मस्ती’ की कुल 04 पेटियां (48 बोतल) बरामद की गईं।
आरोपी द्वारा शराब के संबंध में कोई वैध लाइसेंस अथवा परमिट पेश नहीं किया जा सका। बरामद शराब को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। तथा आरोपी सचिन उर्फ सोनू वासी शामलो कलां के खिलाफ़ थाना जुलाना में मुकदमा नंबर 361 दिनांक 26.12.2025 धारा 61-4-2020 (Excise Act) के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।

पुलिस का सख़्त संदेश
जिला जीन्द पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व बिक्री में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
अवैध शराब न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज व युवाओं के भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा है।

Back to top button
error: Content is protected !!