
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
बुधवार 31 दिसंबर 2025, गौरेला पेन्ड्रारोड मरवाही
==== सभी माताओं बहनों भाईयों को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं। ===========> छत्तीसगढ प्रदेश के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला चिकित्सालय में गत दो वर्ष पूर्व स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट की अब शुरुआत हो गई है। अभीतक ऑक्सीजन प्लांट के सही तरीके से शुरुआत नहीं होने के कारण ऑक्सीजन सिलेंडरों को जिले के बाहर से भरवाया जाता रहा है। अब जीपीएम जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के शुरुआत हो जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला पेन्ड्रा और मरवाही को सिलेंडर रिफिल कर दिया जा सकेगा । ऑक्सीजन प्लांट शुरुआत के अवसर पर जिला चिकित्सालय अधीक्षक सिविल सर्जन डाॅ• देवेंद्र जी ने कहा कि जिला चिकित्सालय जीपीएम में ऑक्सीजन पाइपलाइन की शुरुआत हो चुकी है।यह प्लांट पहले से ही स्थापित हो चुका था, किन्तु कुछ तकनीकी समस्या होने के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के कोरबा भेजे जाते थे। प्रकृति के माध्यम से ऑक्सीजन जनरेटर किया जाता है और प्लांट के प्रक्रिया के माध्यम से नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड को अलग कर करीब पंद्रह सौ लीटर ऑक्सीजन को रिजर्व किया जाता है। प्लांट का संचालन डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों ही तरीके से किया जाता है। 





