
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
रविवार 21 दिसंबर 2025, गौरेला पेन्ड्रा मरवाही-
===========> छत्तीसगढ प्रदेश के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में भी आज रविवार 21 दिसंबर को तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। जीपीएम जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी ने ग्राम बचरवार मे स्थित माता चौरा केंद्र पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हुए अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ• रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जीपीएम जिले में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से जीपीएम जिले भर में कुल 428 पल्स पोलियो केंद्र बनाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्स पोलियो का यह अभियान 21 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। आज शूरू किए इस अभियान के पहले दिन सभी पल्स पोलियो केंद्रों पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। इसके अगले चरण मे दो दिनों तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, मितानिनें, स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक देने का काम करेंगी।


















