
धनबाद सिजुआ
जोगता थाना परिसर में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोतोलन किया गया इस मौके पर थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने झंडा फहराया इस मोके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे पवन कुमार सिंह ने 26 जनवरी के मौके पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी झंडा तोलन के बाद थाना परिसर में थाना क्षेत्र के रामनवमी और मोहर्रम कमेटी के लोगों को पुरस्कृत भी किया गया साथ ही जोगता क्षेत्र के पत्रकारों को भी पुरस्कृत किए थाना प्रभारी सहित आए हुए अन्य अधिकारियों ने l







