
जोधपुर पाली हाईवे पर घूम रहे बेसहारा निराश्रित गौवंशो का रेस्क्यू कर संरक्षित हेतु गौशाला भेजा गया.
अपने गौवंशों को हाईवे पर खुला न छोड़े जिससे बेजुबान पशुओं की दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
पाली:शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत् जिला कलेक्टर पाली श्री एल एम मंत्री के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग खंड पाली के अधिशाषी अभियन्ता राहुल पवार के संयुक्त तत्वावधान में आज सोमवार को हाईवे प्रबंधन की टीम के साथ खारडा गाजनगढ़ रामटीला घूमटी हाईवे पर घूम रहे निराश्रित गौवंशो को रेस्क्यू कर सुरक्षित गौशाला भेजा गया, इस मौके पर जोधपुर पाली हाइवे के प्रोजेक्ट मैनेजर के श्रीकांत ने गौ पालकों से निवेदन किया की अपने गौवंशों को हाईवे पर खुला न छोड़े जिससे बेजुबान पशुओं की दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है साथ ही रोड यूजर्स दुर्घटना के शिकार हो जाते है, सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने बताया की हाईवे पर घूम रहे बेसहारा पशुओं की सुरक्षा के लिए रूट पेट्रोलिंग टीम लगातार गस्त करती है, इसके बाद भी कोई ना कोई पशु दुर्घटना के शिकार हो जाते जो चिंता का विषय है। हमे राष्ट्रहित में सबको मिलकर गौसेवा करनी चाहिए। इस मौके पर हाईवे अधिकारी मनीष सिंह रूट पेट्रोलिंग मोबाइल इंचार्ज साकिर खान, सलीम पठान, चंपालाल, अंदाराम साहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
दिनांक 10/11/2025





