A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

झांसी में सड़क पर उतरी जनता, बिस्तर डालकर लेटा आदमी… VIDEO: लगा 2KM जाम, कई थानों की फोर्स पहुंची; बोले-बिल लेते हो तो लाइट क्यों नहीं देते*

झांसी* में बिजली कटौती से त्रस्त जनता सड़क पर उतर आई। शनिवार देर रात करीब 12 बजे बीकेडी चौराहे पर लोगों ने जाम लगा दिया। गोद में बच्चों को लिए महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। इससे चौराहे पर 2KM तक जाम लग गया

रिपोर्टर विनोद कुमार

झांसी में सड़क पर उतरी जनता, बिस्तर डालकर लेटा आदमी… VIDEO: लगा 2KM जाम, कई थानों की फोर्स पहुंची; बोले-बिल लेते हो तो लाइट क्यों नहीं देते

झांसी में बिजली कटौती से त्रस्त जनता सड़क पर उतर आई। शनिवार देर रात करीब 12 बजे बीकेडी चौराहे पर लोगों ने जाम लगा दिया। गोद में बच्चों को लिए महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। इससे चौराहे पर 2KM तक जाम लग गया। बिजली कटौती से परेशान एक व्यक्ति सड़क पर बिस्तर बिछाकर लेट गया। उसने बगल में दवाइयां रख ली। हाथ वाले पंखे से हवा करता रहा। बीच चौराहे पर जाम लगाने से अफसर परेशान हो गए। CO सिटी स्नेहा तिवारी मौके पर पहुंची। उन्होंने लोगों को समझाया। करीब 4 घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद बमुश्किल लोग माने। लोगों ने कहा कि बिजली सप्लाई में सुधार नहीं हुआ तो वह फिर से धरने पर बैठ जाएंगे। इससे पहले दिन में BJP विधायक रवि शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को खत लिखा। इसमें कहा कि झांसी की बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है। ध्यान नहीं दिया तो जनता सड़क पर उतर सकती है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!