
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। रहली थाना क्षेत्र की बलेह पुलिस चौकी अंतर्गत टैक्टर ट्राली से गिरने के कारण 19 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना में मृतक के पेट पर से ट्रॉली का पहिया निकल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। जानकारी के अनुसार राम अवतार पिता लखन अहिरवार उम्र 16 साल निवासी बलेह के लिए चांदपुर सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ने फोन कर काम पर बुलाया। राम अवतार करीब 15दिनो से सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था। रामावतार काम के लिए घर से निकला । टैक्टर ट्राली में बैठकर खैरा की ओर आ रहा था। इसी दौरान खैरा चौराहे पर ब्रेकर पर अचानक ट्रैक्टर ट्राली उछल गया। जिससे रामावतार उछल कर ट्राली से नीचे गिर गया। तभी ट्राली का पहिया उसके ऊपर से निकल गया घटना देख साथ में मौजूद लोगों ने उसे उठाया और चाचा के घर छोड़ गए। चाचा तत्काल निजी वाहन कर राम अवतार को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद अमृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता के पिता लखन अहिरवार ने बताया कि उसका बेटा रोड निर्माण में कार्य कर रहा था। ठेकेदार के बुलाने पर वह कम पर गया था। तभी वह ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर गया। ठेकेदार बेटे को गंभीर अवस्था में छोड़कर भाग गया उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।










