देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये शहर के सरकार से लेकर गाँव के संस्था तक काम कर रही हैं l शिक्षा समाज को विकसित करता हैं l बलिया जिले के रेवती क्षेत्र के बाजार में स्थित नवजीवन पाब्लिक स्कूल में दोपहर रविवार को टैलेंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया l यह प्रतियोगिता का 09 वा संस्करण था l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाये शुभम वर्मा को मुख्य अतिथि रेवती थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी मेडल और घड़ी प्रदान किये l श्री चौधरी ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगो की समाज में एक अच्छी पहल हैं l उन्होंने बताया कि बिल्कुल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बच्चों को आगे की परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मदद करती है। यह प्रतियोगिता बच्चों को विभिन्न विषयों में जानकारी प्रदान करती है, जैसे कि इतिहास, भूगोल, विज्ञान, और वर्तमान घटनाएं। इससे बच्चों को अपने ज्ञान को बढ़ाने और अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।
प्रबंधक संतोष केसरी ने कहा कि ऐसी परक्षाओं से बच्चों के अंदर ज्ञान में वृद्धि,आत्मविश्वास में वृद्धि,प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होना,बच्चों की सोच और तर्क क्षमता में सुधार होता हैं l इसलिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बच्चों के लिए एक अच्छा अवसर है जिससे वे अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयार हो सकते हैं l
इस मौके पर डॉ एस बी यादव, अनिल केशरी , प्रबंधक सन्तोष केशरी , करन सर, सुमित सर, शिवम सर ,राजन केशरी, मनोज सर श्याम देव सर उपस्थित रहे l संचालक राकेश यादव ने किया l
आयोजक मुo सोहराब आलम ने सभी को आभार व्यक्त किया ll
जल संचय अभियान अंतर्गत बोरी बंधान कार्यक्रम आयोजित हुआ
29/12/2025
अटल जी का व्यक्तित्व, कृतित्व हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत- विश्वामित्र
29/12/2025
मुख्यमंत्री के नागपुर में BJP के सामने बड़ी दुविधा; 151 सीटों के लिए 300 उम्मीदवारों को तैयार रहने का निर्देश
29/12/2025
रायपुर छ.ग.भारतमाला घोटाला: मुआवजा अनियमितताओं पर ED की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापे
29/12/2025
लीजेंड्स कप पर स्वप्निल ग्लेडिएटर टिम का कब्ज़ा *
29/12/2025
कोरबा के एस एस प्लाजा कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग
29/12/2025
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न
29/12/2025
लंका थाना क्षेत्र के सिर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में सोमवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब मंदिर के पिछले कमरे में अचानक आग लग गई। सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी इस आग से देखते ही देखते मंदिर परिसर में धुआं भर गया, जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुआं निकलता देख श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार लंका पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थोड़ी ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
29/12/2025
एनसीसी कैडेट्स ने चलाया जल जीवन जागरूकता अभियान
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!