

फतेहपुर/सीकर. कस्बे के निकटवर्ती ग्राम आशाश में रविवार दोपहर के समय तीन से चार खेतों में आग लग गई। खेत के मालिक आबिद ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतों के अंदर से गुजर रही विद्युत की लाइन के लिए लगे हुए ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते आग आसपास के तीन से चार खेतों में फैल गई। आग लगने के बारे में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक तीन से चार खेतों में आग लगने के कारण पानी सिंचाई के पाइप फसल सहित अन्य सामान जल गया। गांव के ही काफी संख्या में युवा मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाया हालांकि फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई लेकिन मिट्टी के कारण गाड़ी खेतों में नहीं पहुंच सकी।





