
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
गुरुवार 18 दिसंबर 2025- छत्तीसगढ
==========> रेल यात्रियों की सुविधा को और अधिक बढ़ाने और तत्काल टिकट बुकिंग को और पारदर्शी बनाने के लिए दपूम• रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब रेल यात्रियों आरक्षण प्रणाली पीआरएस काउंटर से तत्काल टिकट की बुकिंग करावाने पर ओटीपी वेरिफिकेशन जरूरी होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे की यह नई व्यवस्था आज गुरूवार 18 दिसंबर 2025 से शुरू की जा रही है। जानकारी के अनुसार शुरूआती तौर पर दपूम रेलवे से चलने वाली छह ट्रेनों के लिए यह सुविधा पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर पर परभावशाली होगी।
तत्काल टिकट बुकिंग के समय में यात्री के आईआरसीटी बेवसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जायेगी। प्राप्त ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही ट्रेन टिकिट बुक किया जा सकेगा। जानकारी अनुसार फर्जी टिकट बुकिंग, बाॅटस के गलत उपयोग, अनाधिकृत गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य यह कदम उठाया गया है। इससे वास्तविक आम साधारण यात्रियों को तत्काल टिकट मिलने की सुविधा बढ़ेगी। प्राप्त जानकारी अनुसार इन छह ट्रेनों में यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है-: ट्रेन क्रमांक- 18241- दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक-18242-अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस, 12853-अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक- 18234- नर्मदा एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक- 19344- पंचवेली- एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक- 20423- पातालकोट एक्सप्रेस। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने सभी रेल मंडलों को यह निर्देशित किया है कि इस नई ओटीपी की व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित किया जाए, जिससे पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटरों पर से तत्काल टिकट की बुकिंग करवाने वाले यात्रिगणों को कोई पयेशानी न आए। रेलवे प्रशासन का कथन है कि रेलवे ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरल भरोसेमंद, सुरक्षित यात्रा, और टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में सतत सक्रिय है। आने वाले समय में इस व्यवस्था का विस्तार अन्य ट्रेनों में भी किया जा सकता है।


















