



हरिद्वार। 14वीं अंतर्जनपदीय/वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का सकुशल समापन हो गया। खिताबी भिडंत में देहरादून ने हरिद्वार को हराकर ना सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि ट्रॉफी पर अपनी बादशाहत भी कायम रखी।

चार दिनों तक चले टूर्नामेंट का शुक्रवार को भल्ला स्टेडियम में फाइनल खेला गया। जिसमें गत चैंपियन देहरादून पुलिस का मुकाबला मेजबान हरिद्वार पुलिस की टीम से था। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देहरादून की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 184 रन बनाए। हरिद्वार के सामने जीत के लिए 185 रनों का टारगेट था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार की टीम ने शुरुआती 5 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई और जल्द ही टीम ने 50 रन भी पूरे कर लिए। लेकिन फिर जल्द ही आक्रामक खेल रहे दोनों ओपनर बल्लेबाज जल्दबाजी दिखाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि एक समय लग रहा था कि मेजबान हरिद्वार जल्द ही लक्ष्य पूरा कर लेगी। 10 ओवरों में टीम ने 4 विकेट पर 80 रन भी बना लिए थे, लेकिन इसके बाद हरिद्वार का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 100 रनों पर ही सिमट गई।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल होने आए बतौर मुख्य अतिथि आईजी लॉ एंड ऑर्डर सुनील कुमार मीणा ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी। मेजबान हरिद्वार के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके चलते मैन ऑफ़ द सीरीज़/ बेस्ट बल्लेबाज़ नरेंद्र सिंह (जनपद हरिद्वार), बेस्ट बॉलर ललित चौहान (जनपद हरिद्वार) व बेस्ट कीपर/बेस्ट फ़ील्डर रणवीर सिंह (जनपद हरिद्वार) का खिताब भी अपने नाम किया।
समापन समारोह में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एएसपी जितेंद्र चौधरी सहित कई पुलिस अधिकारी, खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ आदि मौजूद रहे।






