A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

डंडे से हमला करने वाले आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * दिनांक 24.12.2025 को फरियादी लीलाधर पिता रामसिंह यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी शिवा टायर के सामने वाली गली, शास्त्री वार्ड, सागर द्वारा थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरियादी ने बताया कि वह पूर्व में फोन-पे कंपनी में कार्यरत था एवं वर्तमान में भारत-पे कंपनी में कार्य करता है। दिनांक 24/12/2025 को शाम लगभग 07:00 बजे वह अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह गल्ला मंडी चौराहा के आगे पगारा रोड पर पहुंचा, तभी आज़ाद अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार एवं उनका एक अन्य साथी मोटरसाइकिल से आए और उससे शराब पीने के लिए ₹1000/- की मांग करने लगे।
फरियादी द्वारा पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने उसे गाली-गलौच शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी आज़ाद अहिरवार ने हाथ में लिए डंडे से सिर पर वार किया, जबकि एक अन्य डंडे से दाहिने पैर के घुटने पर हमला किया, जिससे फरियादी जमीन पर गिर गया। इसके पश्चात देवेन्द्र अहिरवार एवं उनके साथी ने फरियादी के साथ लात-घूंसों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
उक्त रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 296 (ए), 119 (1), 115 (2), 351 (3), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। त्वरित गिरफ्तारी एवं जप्ती ,प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपियों देवेन्द्र पिता हरिश्चंद अहिरवार, उम्र 21 वर्ष प्रशनप्रकाश पिता कुंदनलाल अहिरवार, उम्र 27 वर्ष
(दोनों निवासी ग्राम पगारा, थाना केंट, सागर)
तथा एक अपचारी बालक, उम्र 17 वर्ष को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद कर जप्त की गई। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, वहीं अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड, सागर के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जसवंत राजपूत – थाना प्रभारी मोतीनगर,सउनि राकेश भट्ट,प्र.आर. नदीम शेख आरक्षक आतिशका योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!