

डबवाली पुलिस ने की गांव, मोहल्ला व शहर पहुंचकर नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने में आमजन के सहयोग की अपील
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 24 मार्च । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में डबवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सभी थाना व चौकियों ने नशा मुक्त व हिंसा मुक्त समाज का नारा देते हुए गांव, शहर व मोहल्ले के चौक चोराहों पर नुक्कड़ सभा करके आमजन को नशे के खिलाफ खड़े होने व अन्य अपराधों को जन्म देती इस बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए डबवाली पुलिस की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील की । इस अभियान के दौरान महिला थाना प्रभारी उप नि. कमला देवी ने रेलेव स्टेशन डबवाली, उप नि. ताराचंद थाना कालांवाली व चौकी शहर कालांवाली प्रभारी PSI सुनील कुमार ने मंडी कालांवाली, मुख्य सिपाही राकेश चौकी देसूजोधा ने देसूजोधा व मुख्य सिपाही संजय थाना औढ़ा ने जलालआना में नशा मुक्ति कार्यक्रम कर ग्रामीणों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि नशा समाज का दुश्मन है, इसलिए समाज से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा युवा क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके । प्रत्येक व्यक्ति डबवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही नशा मुक्त समाज मुहिम में अहम योगदान देकर इसे जन आंदोलन का रूप देने में सहयोग करें ।
इस अवसर पर मौजूद लोगों को नशे के खिलाफ इस अभियान के बारे मे बताते हुए डबवाली पुलिस की टीमों ने बताया कि डबवाली पुलिस की विभिन्न अपराध शाखाओं की टीमों द्वारा नशा तस्करों पर दिन प्रतिदिन प्रहार कर रही हैं जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है, परंतु इस अभियान को शत प्रतिशत कामयाब बनाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है । उन्होंने कहा कि युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए नशे के खिलाफ हम सबको मिलकर आवाज उठानी होगी, ताकि समाज से इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके । पुलिस न केवल नशा को खत्म करने की दिशा में पूरा प्रयास कर रही है, बल्कि जो व्यक्ति नशे से पीड़ित हैं, उनके इलाज में भी सहयोग कर रही है । उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के इस अभियान में आमजन की भागीदारी जरूरी है, इसलिए नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आमजन पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और दोषी व्यक्ति का पक्ष न लें । उन्होंने कहा कि गांव में नशा मुक्ति के लिए कमेटी बनाई जाए, जो युवाओं को नशे की जद से दूर रखते हुए खेलों की ओर बढ़ने को प्रेरित करें । आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सबको आज ही नशा को खत्म करने का संकल्प लेना होगा, इसकी शुरुआत स्वयं से व अपने परिवार से करनी होगी । अभिभावक बच्चों को अच्छे संस्कार दें, ताकि वे नशे से दूर रहें और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोगी बन सकें । उन्होंने कहा कि पुलिस नशा मुक्ति के लिए लगातार काम कर रही है । सभी ग्रामीण इसमें अपना पूर्ण सहयोग करें, ताकि जिला को नशा मुक्त किया जा सके । समाज का प्रत्येक नागरिक नशा मुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका अदा करें । उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन व आमजन के अतुलनीय सहयोग से अब तक जिला के 63 गांवों व शहर डबवाली व कालांवाली के 16 वार्डों को नशा मुक्त किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि युवा देश की शान है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें । अगर उनके आस पास में कोई नशे का कारोबार करता है या परिवार में नशे का सेवन करता है तो बगैर किसी संकोच के उसकी सूचना दें ताकि नशे जैसी बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सके । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा । आमजन ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि उनकी ओर से नशा मुक्ति अभियान में पूरा सहयोग दिया जाएगा ।





