
गुजरात के सुप्रसिद्ध तीर्थधाम डाकोर के माधवबाग में आज माता-पिता विहीन एवं जरूरतमंद 11 बेटियों का भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया।इस पावन आयोजन का नेतृत्व संत श्री विजयदासजी महाराज ने किया। संत श्री के सान्निध्य में, दानवीरों की दान-गंगा, तथा गुजरात भर से आए संतों, महंतों और राजनीतिक नेताओं की उपस्थिति ने इस विवाहोत्सव को विशेष रूप से भव्य बना दिया।हिंदू परंपरा के अनुसार शास्त्रोक्त विधि, समयबद्ध और सुसंगठित व्यवस्था, मंगल गीतों और पूर्ण शान-शौकत के साथ सभी 11 बेटियाँ विवाह सूत्र के पवित्र बंधन में बंध गईं।कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की जनमेदनी तथा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उत्कृष्ट व्यवस्थाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खेडब्यूरोचिफ:- वीडियो जर्नालिस्ट दिनेश.जी.बागरशा की लाईव रिपोर्ट






