A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

डीएम ने घोषित किया अवकाश, लेकिन आदेश देर से आने पर अभिभावकों में नाराज़गी”

भारी बारिश को देखते हुए 19 सितम्बर को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश सुबह देर से आदेश जारी होने पर छात्र पहले ही पहुँच गए स्कूल अभिभावकों ने जताई नाराज़गी – ‘समय रहते जानकारी मिलती तो परेशानी न होती’

सिद्धार्थनगर। जिले में हो रही लगातार अतिवृष्टि (भारी बारिश) को देखते हुए जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

 

जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

 

 

 

📌 लोगों की नाराज़गी

 

हालाँकि यह आदेश सुबह देर से जारी होने के कारण कई जगह अभिभावक और विद्यार्थी नाराज़ दिखे।

 

ममता जायसवाल ने लिखा, “Sir school ki time ko bhi dekh le.”

 

नदीम अहमद ने कमेंट किया, “You should wake up in the morning then you should do holiday.”

 

दानिश खान ने कहा, “Notice सुबह-सुबह जारी होना चाहिए था, अब तक बच्चे स्कूल पहुँच चुके हैं।”

 

वहीं फरहान खान ने पूछा कि, “Sir ji sab classes ka rahega?”

 

 

 

 

📌 अव्यवस्था से परेशान अभिभावक

 

लोगों का कहना है कि यदि आदेश समय से जारी होता तो बच्चों और अभिभावकों को परेशानी का सामना न करना पड़ता। कई छात्र पहले ही स्कूल पहुँच चुके थे, तब जाकर अवकाश की जानकारी मिली।

 

 

 

📌 प्रशासन पर दबाव

 

इस तरह के आदेश देर से आने पर न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं, बल्कि छात्रों और अभिभावकों को अनावश्यक असुविधा भी होती है। अभिभावकों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसे आदेश समय रहते जारी कि

ए जाएं ताकि किसी को दिक्कत न हो।

Back to top button
error: Content is protected !!