बदायूँः निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर वहां शिक्षा के स्तर को जाना, साफ सफाई की व्यवस्था को जांचा, मध्यान्ह भोजन को चेक किया। बच्चों से किताब पढवाई व शिक्षा संबंधी सवाल पूछे। अध्यापकों व बच्चों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया। जिलाधिकारी ने शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए अध्यापकों को निर्देशित किया तथा मध्यान्ह भोजन मेनू के अनुसार ना बनने होने पर अपनी नाराजगी व्यक्ति। जिलाधिकारी ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सराय नाहर खा नंबर एक का निरीक्षण किया। जिसमें पंजीकृत 52 बच्चों में से 32 बच्चे उपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। शिक्षामित्र आकस्मिक अवकाश पर थी। उन्होंने सराय नाहर खान नंबर 2 का निरीक्षण किया। जिसमें पंजीकृत 25 बच्चों के सापेक्ष 14 उपस्थित पाए गए। प्रधान अध्यापिका चिकित्सा अवकाश पर थी। वहीं ऊपर पारा नगर क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 50 बच्चों के सापेक्ष 19 उपस्थित पाए गए तथा प्रधानाध्यापिका उपस्थित मिली। लालपुल नगर क्षेत्र बदायूं में पंजीकृत 43 बच्चों के सापेक्ष 24 उपस्थित पाए गए तथा प्रधानाध्यापिका उपस्थित मिली। जिलाधिकारी ने बच्चों की कम उपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने उपस्थिति अध्यापकों से कहा कि बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए यूनिफॉर्म व अन्य निशुल्क सामान बच्चों के पास उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्यालयों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा तथा मध्यान्ह भोजन को मेनू के अनुसार बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, इनकी स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर बच्चों का सर्वप्रथम अधिकार है। उन्होंने बच्चों से शिक्षा संबंधी सवाल पूछे व किताब पढवाई। उन्हें शिक्षा का स्तर अपेक्षाकृत कम नजर आया। जिस पर उन्होंने अध्यापकों से मन लगाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।
शहीद सत्यवान की प्रतिमा का अनावरण गांव में उमड़ा जनसैलाब, शहीद को दी गई श्रद्धांजलि
26/01/2026
नगर आयुक्त महोदय नंदन कुमार IAS जी के आदेशानुसार आज दिनांक 26,1,2026 को हर की पौड़ी क्षेत्र में सहायक नगरआयुक्त महोदय जी ऋषभ उनियाल नेतृत्व में नाई घाट ,सुभाष घाट, गऊ घाट, हाथी पुल रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया
26/01/2026
समाजातील दुर्बल घटक जिल्ह्याच्या विकासाचा केंद्रबिंदू – पालकमंत्री डॉ. ऊईके
26/01/2026
संविधान व प्रजासत्ताक मूल्यांचा जागर, चंद्रपूरमध्ये 540 विद्यार्थ्यांचे भव्य कवायत संचलन
26/01/2026
आज 77 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर साले चौका मेंट्रैक्टर मार्च निकाला तथा सरकार की किसान विरोधी मजदूर विद्युत विरोधी नीतियों का विरोध जताया
26/01/2026
धर्मधारी स्कूल में 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
26/01/2026
सुकरौली में देशभक्ति की धूम: कार्यालयों व संस्थानों में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
26/01/2026
राजीव गांधी नगर ऑक्सीजोन कॉलोनी में भव्य ध्वजारोहण, अंतरराष्ट्रीय कथक कलाकार रेनू शर्मा सम्मानित
26/01/2026
भव्य ध्वजारोहण के साथ हरिद्वार में गणतंत्र दिवस का गरिमामय आयोजन,जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने दिया एकता, संविधान और लोकतंत्र का संदेश
26/01/2026
मोतीचक कार्यालय में गणतंत्र का गौरव , बीडीओ-प्रमुख ने किया ध्वजारोहण
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!