A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

डीएम व एसपी द्वारा छठ घाटों का किया गया निरीक्षण

कुशीनगर। सेवरही के शिवाघाट पर लोग आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। नगर पंचायत सेवरही कस्बे से सटे शिवाघाट पर लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम श्री भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों सहित नगर पंचायत को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालु तथा महिला भर्ती को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। आवागमन की सुविधा के साथ ही पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इस दौरान अधिकारी द्वय ने लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने हेतु घाट पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद्र, जितेंद्र सिंह कालरा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनिया त्रिभुवन जायसवाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम वर्मा, आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कसया स्थित छठ घाट एवं राजदरबार पडरौना के छठ घाट का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!