A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

डीनोबिली स्कूल सिंदरी की घोर लापरवाही

सिंदरी(धनबाद): पिछले शुक्रवार को डिनोबिली स्कूल सिंदरी के छात्रों से भरे स्कूल वैन से हुई दुर्घटना में दो स्कूटी सवार की मौत हो गई और एक बच्चे घायल अवस्था में अस्पताल में है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीपीएम के जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि लापरवाह वैन चालक से स्कूटी सवार मां बेटे की मौत का आखिर कौन जिम्मेवार है ?
स्कूल केवल अपने व्यवसाय में लगी हुई है और बच्चों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से लापरवाह है। स्कूल की लापरवाही लगातार उजागर हो रही है, इसके बावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं की है, जो दुखद है।

वर्ष 2022 में स्कूल की लापरवाही से छात्र अस्मित आकाश की मौत विद्यालय प्रांगण में हुई। मुकदमा भी हुई है। स्कूल प्रबंधन अपनी लापरवाही मानने से इनकार कर रही है और मुकदमा को गुमराह कर रही है। मामला अभी न्यायालय के अधीन है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
जनवादी महिला समिति नेत्री रानी मिश्रा ने स्कूल की लापरवाही से हुई मौत पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का कार्य केवल आर्थिक दोहन का रह गया है और बच्चों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह लापरवाह है।

दुर्घटना से हुई मौत पर सीपीएम के जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर, सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव गौतम प्रसाद, सिंदरी शाखा सचिव सूर्य कुमार सिंह, राज नारायण तिवारी, एडवा सिंदरी नगर अध्यक्ष सविता देवी आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई करने मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!