A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

ताजिया जुलूस मे बच्चों ने दिखाये करतब, शान्ति और सौहार्द के बीच मुहर्रम का त्योहार संपन्न

गडहनी। प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत गडहनी, पथार, बडौरा सहित अन्य कई गावों मे मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मुहर्रम का त्योहार शिद्दत से मनाया गया।वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा ताजिया जुलूस ढोल, ताशा व नगाड़ों के साथ धूमधाम के साथ निकाला गया। साथ ही साथ पारंपरिक लाठी, डंडे, तलवार व भाला के साथ पारंपरिक अंदाज में खेलों का प्रदर्शन भी किया गया। युवाओं ने करतब दिखाए।ताजिया जुलूस के समय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। शांति बनाए रखने के लिए मुस्लिम आबादी वाले गांवों में सशस्त्र पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों के भी प्रतिनियुक्ति किए गए थे। जिससे ताजिया जुलूस के समय किसी तरह की परेशानी ना हो सके एवं सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके।गडहनी व चरपोखरी थाना क्षेत्र के गांव में धूमधाम के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें मुसलमानों के साथ बड़ी संख्या मे हिंदू धर्म के लोगों ने भी शिरकत की। वही सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार एवं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ लगातार पेट्रोलिंग करते रहे।वहीं प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ताजिया जुलूस में शिरकत करने वालों में इमरान अहमद उर्फ सोनु, अमजद हुसैन, अकबर अली, मोहम्मद असलम, तस्लीम आरिफ उर्फ गुडु मुखिया शाहिन राजा, अली इमाम, राजु वारसी, मोहम्मद अमीरूद्दीन अंसारी, महबूब मिंया सहित अन्य कई लोग मुख्य रूप से शामिल थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!