
मैनपुरी ब्रेकिंग
तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत
—
मृतक अपनी बहन के घर गोकुलपुर जा रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी—
रोडवेज बस सं- UP 78 JN 8692 ने बाइक UP 84 AH 3182 मैं सामने से टक्कर मार दी—
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल घर में मचा कोहराम—
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा—
बरनाहल थाना क्षेत्र के नवा टेढ़ा चौराहे के पास की घटना—






