
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट गाजीपुर संवादाता
जमानियां (गाजीपुर)। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे स्थानीय कोतवाली गेट के पास तेज हवा के कारण एक सहजन का पेड़ अचानक गिर गया।
संयोग अच्छा रहा कि पास से गुजर रहे लोग बाल-बाल बच गए। पेड़ की एक बड़ी डाली अचानक टूटकर सड़क पर गिरने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में लोगों ने मिलकर सड़क से टहनियां हटाईं और यातायात सामान्य हुआ






