
*तेलिया पोखर के जोहार नवोदय विद्यालय में पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने स्टूडेंट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया*
संवाददाता भीम कुमार महेशपुर
पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड के तेलिया पोखर स्थित जोहार नवोदय विद्यालय में स्टूडेंट आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी के साथ महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा और पुलिस पदाधिकारी गण मौजूद थे । विद्यालय के प्रभारी राजेश कुमार साह की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया, जिले की पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी ने विद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऑनलाइन गेमिंग के शिकार होने से हानि व बचाव और नशेली पदार्थों का सेवन के शिकार होने पर बचाव जैसी विषयों पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही नाबालिक विद्यार्थियों को कम मोबाइल उपयोग करने का निर्देश दिया और बच्चों को प्रशिक्षित किया गया कि वह अपने अभिभावक के मोबाइल से किसी को भी प्रकार कोई मैसेज शेयर ना करें ताकि साइबर फ्रॉड होने से बचा जा सकें। इस तरह की जागरूकता को लेकर पुलिस टीम के द्वारा पहल की गई कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं को पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया और सभी छात्र-छात्राओं को तन मन ढंग से पढ़ाई करने का निर्देश दिया मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ अध्यापक एन पांडे मुकेश चौधरी मंच संचालन सीमा पिटी गुड़िया कुमारी व्यवस्था प्रभारी निभरा श्रीवास्तव स्काउट मास्टर सोमनाथ बंछोर गाइड कैप्टन बबली कुमारी मुख्य रूप से इन लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बढ़कर योगदान दिया