
*धनबाद :* तोपचांची के पुराने सामुदायिक भवन परिसर में स्थित फैब्रिकेटेड भवन में डायलिसिस यूनिट शुरू करने की योजना अब जल्द धरातल पर उतरने वाली है। स्वास्थ्य विभाग के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने इस प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है।
इसके बाद इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रस्तावित डायलिसिस यूनिट की क्षमता 100 बेड की होगी। हालांकि इसकी शुरुआत 30 बेड से की जाएगी। इस यूनिट के लिए आवश्यक आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से की जानी है। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि डायलिसिस यूनिट के शुरू होने से जिले के किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
अब उन्हें नियमित डायलिसिस के लिए महंगे निजी अस्पतालों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पहले इस यूनिट को 20 बेड से शुरू करने की योजना थी। राज्यस्तरीय अधिकारियों के निर्देश पर बेड की संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गई है ताकि अधिक मरीजों को एक साथ सुविधा मिल सके। डीएमएफटी की टीम भवन और स्थल का निरीक्षण कर चुकी है। आवश्यक संसाधन का आकलन किया जा रहा है। सिविल सर्जन के अनुसार डायलिसिस यूनिट शुरू करने से पहले सुरक्षा समेत अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इन प्रक्रियाओं को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। सभी तैयारियां समय पर पूरी होने पर तोपचांची में यह डायलिसिस यूनिट शीघ्र ही आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।











