
थाना गढ़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एक और कारवाई* ।
4.61 ग्राम हेरोइन सहित दो नशा तस्कर काबू ।
पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन व श्री कमलदीप राणा उप-पुलिस अधीक्षक नरवाना के नेतृत्व में कार्य करते हुए चौकी धमतान थाना गढ़ी कि टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चौकी धमतान की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रसीदा – डाबी टेक सिंह के रास्ते पर दो नशा तस्कर को 4.61 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
पकड़े गए आरोपीयों की पहचान जरनैल राम व जसविंदर राम वासीयान ख़ैरका कैथल के तौर पर हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना गढी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चौकी धमतान साहिब की एक टीम सहायक उप-निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में रसीदा-गुलाडी रोड पर मौजूद थी कि पुलिस टीम को मुखबरी मिली कि जरनैल राम व जसविंदर राम वासीयान ख़ैरका जो नशा तस्करी का काम करते हैं अभी रसीदा से गाव डाबी टेक सिंह के रास्ते से अपनी मोटर साइकिल पर खैरका जाएंगे । अगर फोरी नाका बदी करके काबू किया जाए तो काफी मात्रा में नशीला हैरोईन पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस टीम ने तुरंत नियमानुसार उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से रसीदा से गाव डाबी टेक सिंह के रास्ते पर नाका बदी कर निगरानी शुरू की थोडी देर में बताये अनुसार मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया गया जिस पर दो व्यकित सवार थे जिनको काबू करके नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी अमल में लाई गई जो आरोपी जरनैल राम से 4.61ग्राम हैरोईन (चिट्टा) बरामद हूआ ।
जिस पर आरोपिया के खिलाफ थाना गढी में मुकदमा नंबर 02 दिनांक 11/1/2026 धारा 21/61/85 एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपीयो को माननीय अदालत में पेश करके आगामी कारवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है ।
जींद पुलिस आम जन को स्पष्ट सदेंश देते है कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यकित को बक्सा नही जाए नशा के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी शक्ति के साथ जारी रहेगा यदि कोई व्यकित नशा तस्करी या नशा से संबधित किसी प्रकार की सूचना देता है तो वह निडर होकर पुलिस को सुचना दे सकता है सुचना देने वाले की पहचान गोपीनिय रखी जाएगी ।








