
*प्रेस नोट-*
थाना माँट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध असलाह एक अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया 
*श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के निर्देशानुसार अवैध शस्त्र/मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदया मांट के निर्देशन मे श्रीमान प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित अपराधी के दौरान वृन्दावन रोड पर बिजली घर के पास बगीची से दिनांक 03.01.2025 को समय करीब 20.30 बजे अभियुक्त गोपाल पुत्र रामबाबू निवासी गांव नया बांस सुरेश होमगार्ड की चक्की के पास थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस उम्र करीब 35 वर्ष से एक अदद तमंचा मय 01 कारतूस .315 वोर के पकडा गया । जिसके सम्बन्ध में थाना मांट पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना मांट पर मु0अ0सं0 001/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
गोपाल पुत्र रामबाबू निवासी गांव नया बांस सुरेश होमगार्ड की चक्की के पास थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस उम्र करीब 35 वर्ष
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 001/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मांट मथुरा
*गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः-*
एक अदद तमंचा मय 01 कारतूस .315 वोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 राजीत वर्मा थाना मांट मथुरा
2.उ0 नि0 राकेश कुमार थाना मांट मथुरा
3.उ0नि0 कपिल कुमार थाना मांट मथुरा
4.है0का0 415 मलिखान सिंह थाना मांट मथुरा
5.है0 का0 251 रामकुमार थाना मांट मथुरा ।




