
चित्रकूट 14 नवंबर 2025
थाना रैपुरा परिसर में खड़े 23 लावारिस/जब्तशुदा मोटर साइकिलो की नीलामी की गई
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में थानों पर खड़े वाहनों के निस्तारण के रुप में Operation Clean के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में वाहनों का मूल्यांकन एआरटीओं चित्रकूट दिनांक 27.09.2025 व 24.10.2025 के उपरान्त उपजिलाधिकारी महोदय मानिकपुर दिनांक 25.10.2025 के माध्यम से नीलामी की तारीख नियत करते हुए क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल प्रभारी निरीक्षक रैपुरा आशुतोष तिवारी,नायब तहसीलदार दयाशंकर वर्मा, हे0मु0 चन्द्रपाल की उपस्थिति में थाना परिसर रैपुरा में खड़े 23 मोटर साइकिल लावारिस/जब्तशुदा की नीलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी, जिसके क्रम में आज दिनांक 14.11.2025 को बोली लगाने हेतु उपस्थित 37 व्यक्तियों के सामने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बोली प्रारम्भ की गयी। सभी 23 वाहनो की अन्तिम बोली सादाब अंसारी निवासी बांदा द्वारा 62000/- रुपये बोली गयी जिसे अन्तिम रुप देते हुए कागजात तैयार कर वाहनों को अंतिम बोली दाता को सुपुर्द कर रूकसत किया गया। इस प्रकार थाना परिसर रैपुरा में खडे 23 मोटर साइकिल वाहनों की नीलामी कार्यवाही पूर्ण की गयी














