
सिद्धार्थनगर।
शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ितों की समस्याएं अधिकारियों द्वारा सुनी गईं। कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
सिद्धार्थनगर थाना परिसर में समाधान दिवस की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने की। उन्होंने पिछले समाधान दिवस पर आए मामलों की समीक्षा की। इस बार किसी भी फरियादी के न आने से अधिकारी व कर्मचारी पूरे समय उपस्थित रहकर इंतजार करते रहे।
वहीं, जोगिया कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन मीरा चौहान के नेतृत्व में किया गया। समाधान दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित दो मामले प्राप्त हुए, जिनमें से एक का निस्तारण मौके पर सुलह-समझौते के आधार पर कर दिया गया। दूसरा मामला हल्का लेखपाल को सौंपते हुए अगले दिवस तक निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।























