A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशहमीरपुर

थाना सिसोलर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 590 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

लक्ष्मी कान्त सोनी

थाना सिसोलर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 590 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना सिसोलर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार 30 नवंबर 2025 को सिसोलर–मौदहा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने जंगबहादुर पुत्र स्व. रामस्वरूप उर्फ टीलू (उम्र 55 वर्ष), निवासी ग्राम भैसमरी को 590 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया।

अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी के बाद थाना सिसोलर में मु0अ0सं0 112/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी गंभीर रहा है, जिसमें कई गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं—

1. मु0अ0सं0 58/2004 धारा 393/302 आईपीसी

2. मु0अ0सं0 159/10 धारा 323/504/506 आईपीसी व SC/ST एक्ट

3. मु0अ0सं0 125/13 धारा 308/504/325/323/506 आईपीसी

4. मु0अ0सं0 173/22 धारा 504/506 आईपीसी

5. मु0अ0सं0 32/25 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस

 

गिरफ्तार करने वाली टीम

उ0नि0 शिवम दत्त

उ0नि0 कपिल मलिक

का0 सुरेन्द्र यादव

सिसोलर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के मनोबल पर करारी चोट पहुंची है। पुलिस ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!