A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

दंगल लेने के लिये ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष, हिजाम जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने जोरदार ढंग से डीएम के सामने दावेदारी कर दिया

    • दंगल लेने के लिये ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष, हिजाम जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने जोरदार ढंग से डीएम के सामने दावेदारी कर दिया आवेदनसंदीप शर्मा को समर्थन देने के लिये शहर के प्रमुख सामाजिक सगठन, भाजपाई पहलवान सहित विभिन्न संगठनो के लोग गये थे साथपिछले दंगल मे बा. रिश से निराश हो गये थे दंगल प्रेमी, इस बार दंगल संयोजक के लिये संदीप शर्मा की दावेदारी से जनपद के लोगो मे दिख रहा है उत्साह।प्रावदा संवाददाताहाथरस । ब्राहाण महासभा अध्यक्ष व हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय को मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित होने वाले विराट कुश्ती दंगल संयोजक के लिये ओवदन पत्र दिया था उनके साथ दर्जनों वरिष्ठ सामाजिक संगठनो के लोगो के अलावा, कई पहलवान और भाजपा के वरिश्ठ नेता भी साथ थे। स्मरण हो कि संदीप शर्मा के नेतृत्व मे भगवान श्री परशुराम की विशाल व ऐतिहा. सिक शोभायात्रा निकाली गयी थी। संदीप शर्मा पहले ऐसे अध्यक्ष हैजिन्होने विप्र बंधुओ के साथ साथ अन्य सामाजिक संगठनो को भी साथ लेकर मेला को ऐतिहासिक रूप तो दिया ही साथ ही लाखों रूपये भी अपनी तरफ से मेला मे खर्च किये थे उनके नेतृत्व में निक.  ाली गयी शोभायात्रा को विप्र बंधु शायद कभी भुला नही पायेगे। सैकड़ो की संख्या में विप्र बन्धुओं को भी सम्मानित किया था। हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष रहते हुए संदीप शर्मा ने पिछले लगभग 10 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं कोरोना कल में लगेलॉकडाउन के दौरान उनके नेतृत्व में 6 माह तक 5 हजार लोगों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरित किया गया था। जिलाधिकारी कार्यालय पर संदीप शर्मा के साथ वरिष्ठ पहलवान व सामाजिक लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और उनके पक्ष में जिला अधिकारी राहुल पाण्डेय से दंगल का संयोजक बनाने आग्रह किया। सामाजिक लोगों व वरिष्ठ पहलवानों ने संदीप शर्मा को दंगल संयोजक बनने पर तन मन धन से अपना समर्थन देने का देने का आश्वासन भी दिया। ज्ञापन देने केदौरान संदीप शर्मा के साथ पूर्व दंगल संयोजक श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र शर्मा उर्फ शैलू पहलवान, भा. जपा जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिसोदिया, हिंदू जागरण मंच प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक रंजन आर्य, ब्राह्मण महासभा पूर्व अध्यक्ष शरद उपाध्य नंदा, परशुराम शोभा यात्रा मुख्य संयोजक केके रावत, संयोजक विकास भारद्वाज, संयोजक डॉ ललतेश शर्मा संयोजक नीरज गौतम, संयोजक योगेश शर्मा, सुभाष उपाध्याय, ब्राह्मण संघ शिविरसंयोजक शुभम पचौरी, जीतू पहलवान, नरेश ठाकुर, ठाकुर तेजपाल सिंह, शिवम शर्मा, मोर मुकुट वर्मा दीपक अग्निहोत्री, मुक. 'श शर्मा, विशाल शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, रोहित कौशिक, हिमांशु भारद्वाज, प्रभात ठाकुर आकाश शर्मा, यश उपाध्याय, दीपक चौधरी, कालू चौधरी, विनय उपाध्याय, चिराग गौतम, विजय पाठक, पिंटू लाला, हिमांशु भारद्वाज, अभी भारद्वाज रजत गौतम, हिमांशु चौधरी, रामगा. 'पाल कुशवाहा, शिव प्रकाश कौशल, सौरव वर्मा आदि मौजूद थे।दंगल लेने के लिये ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष, हिजाम जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने जोरदार ढंग से डीएम के सामने दावेदारी कर दिया आवेदन
      संदीप शर्मा को समर्थन देने के लिये शहर के प्रमुख सामाजिक सगठन, भाजपाई पहलवान सहित विभिन्न संगठनो के लोग गये थे साथ
      पिछले दंगल मे बा. रिश से निराश हो गये थे दंगल प्रेमी, इस बार दंगल संयोजक के लिये संदीप शर्मा की दावेदारी से जनपद के लोगो मे दिख रहा है उत्साह।
      प्रावदा संवाददाता
      हाथरस । ब्राहाण महासभा अध्यक्ष व हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय को मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित होने वाले विराट कुश्ती दंगल संयोजक के लिये ओवदन पत्र दिया था उनके साथ दर्जनों वरिष्ठ सामाजिक संगठनो के लोगो के अलावा, कई पहलवान और भाजपा के वरिश्ठ नेता भी साथ थे। स्मरण हो कि संदीप शर्मा के नेतृत्व मे भगवान श्री परशुराम की विशाल व ऐतिहा. सिक शोभायात्रा निकाली गयी थी। संदीप शर्मा पहले ऐसे अध्यक्ष है
      जिन्होने विप्र बंधुओ के साथ साथ अन्य सामाजिक संगठनो को भी साथ लेकर मेला को ऐतिहासिक रूप तो दिया ही साथ ही लाखों रूपये भी अपनी तरफ से मेला मे खर्च किये थे उनके नेतृत्व में निक. ाली गयी शोभायात्रा को विप्र बंधु शायद कभी भुला नही पायेगे। सैकड़ो की संख्या में विप्र बन्धुओं को भी सम्मानित किया था। हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष रहते हुए संदीप शर्मा ने पिछले लगभग 10 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं कोरोना कल में लगे
      लॉकडाउन के दौरान उनके नेतृत्व में 6 माह तक 5 हजार लोगों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरित किया गया था। जिलाधिकारी कार्यालय पर संदीप शर्मा के साथ वरिष्ठ पहलवान व सामाजिक लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और उनके पक्ष में जिला अधिकारी राहुल पाण्डेय से दंगल का संयोजक बनाने आग्रह किया। सामाजिक लोगों व वरिष्ठ पहलवानों ने संदीप शर्मा को दंगल संयोजक बनने पर तन मन धन से अपना समर्थन देने का देने का आश्वासन भी दिया। ज्ञापन देने के
      दौरान संदीप शर्मा के साथ पूर्व दंगल संयोजक श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र शर्मा उर्फ शैलू पहलवान, भा. जपा जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिसोदिया, हिंदू जागरण मंच प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक रंजन आर्य, ब्राह्मण महासभा पूर्व अध्यक्ष शरद उपाध्य नंदा, परशुराम शोभा यात्रा मुख्य संयोजक केके रावत, संयोजक विकास भारद्वाज, संयोजक डॉ ललतेश शर्मा संयोजक नीरज गौतम, संयोजक योगेश शर्मा, सुभाष उपाध्याय, ब्राह्मण संघ शिविर
      संयोजक शुभम पचौरी, जीतू पहलवान, नरेश ठाकुर, ठाकुर तेजपाल सिंह, शिवम शर्मा, मोर मुकुट वर्मा दीपक अग्निहोत्री, मुक. ‘श शर्मा, विशाल शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, रोहित कौशिक, हिमांशु भारद्वाज, प्रभात ठाकुर आकाश शर्मा, यश उपाध्याय, दीपक चौधरी, कालू चौधरी, विनय उपाध्याय, चिराग गौतम, विजय पाठक, पिंटू लाला, हिमांशु भारद्वाज, अभी भारद्वाज रजत गौतम, हिमांशु चौधरी, रामगा. ‘पाल कुशवाहा, शिव प्रकाश कौशल, सौरव वर्मा आदि मौजूद थे।
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!