
आज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को माननीय मंत्री श्री लखेंद्र कुमार रौशन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार की अध्यक्षता में दरभंगा में एक महत्वपूर्ण विभागीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दरभंगा प्रमंडल के अपर समाहर्ता, पुलिस अधीक्षक नगर, दरभंगा, प्रभारी उपनिदेशक कल्याण, जिला कल्याण पदाधिकारी दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी सहित तीनों जिलों में पदस्थापित सभी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों के संचालन, सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड के निर्माण, जिर्णोद्धार एवं मरम्मती, डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों तथा डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावासों के निर्माण और जिर्णोद्धार की गहन समीक्षा की गई। इसके साथ ही विकास रजिस्टर 2.0 के अद्यतन, भूमिहीनों को वासगीत पर्चा एवं बंदोबस्ती दिलाने से जुड़े लंबित मामलों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।
योजनाओं की समीक्षा के उपरांत माननीय मंत्री द्वारा डॉ. अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय, कोल्हंडा पटोरी, बहादुरपुर तथा डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास, मुगलपुरा के छात्रावास संख्या-1 (200 आसन), छात्रावास संख्या-2 (100 आसन) एवं छात्रावास संख्या-4 (100 आसन) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए।






















