दरभंगाबिहार

दरभंगा में फार्मर आईडी व ई-केवाईसी कार्य को मिली रफ्तार, जिलाधिकारी ने किया कैंप का औचक निरीक्षण

दरभंगा में किसानों के लिए फार्मर आईडी व ई-केवाईसी अभियान तेज, जिलाधिकारी ने कैंप का औचक निरीक्षण कर समय पर लाभ दिलाने के दिए निर्देश।

दरभंगा, 07 जनवरी 2026। जिले के किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्मर आईडी निर्माण एवं ई-केवाईसी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार ने बहादुरपुर प्रखंड के तारालाही एवं औझल पंचायत सरकार भवन में लगाए गए किसान फार्मर आईडी कैंप का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फार्मर आईडी निर्माण, ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री से जुड़े कार्यों की प्रगति का गहन जायजा लिया। मौके पर उपस्थित राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाते हुए सभी पात्र किसानों का फार्मर आईडी एवं ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कृषि योजनाओं का लाभ किसानों को बिना किसी बाधा के समय पर मिल सकेगा।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य मिशन मोड में दो चरणों में संचालित किया जा रहा है। प्रथम चरण 09 जनवरी 2026 तक चलेगा, जबकि द्वितीय चरण 18, 19, 20 एवं 21 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिले के कर्मठ और परिश्रमी किसानों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना फार्मर आईडी अवश्य बनवा लें।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले के सभी राजस्व ग्रामों में ई-केवाईसी करते हुए फार्मर आईडी निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों की होगी। उन्होंने कहा कि फार्मर आईडी किसानों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं सुगमता से प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ, अंचल अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!