दरभंगाबिहार

दरभंगा में बाल अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ा कदम!

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ज्योति कुमारी और संगीता ठाकुर ने दरभंगा में बाल कल्याण संस्थानों का निरीक्षण किया और सुधार के निर्देश दिए।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मा. सदस्य ने किया दरभंगा में निरीक्षण

दरभंगा, 05 मई 2025: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की माननीय सदस्य ज्योति कुमारी एवं संगीता ठाकुर ने आज दरभंगा जिले के विभिन्न बालकल्याण संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑब्जर्वेशन होम, चिल्ड्रेन होम, पर्यवेक्षण गृह, दत्तक गृह और कस्तूरबा विद्यालय का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थानों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का आकलन किया और आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर श्रीमती प्रियंका कुमारी, वरीय उप समाहर्ता ने माननीय सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें बुके भेंट किया।

गृह निरीक्षण में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री पंकज कुमार सिन्हा, अमूल्य कुमार, अधीक्षक दीपक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। यह निरीक्षण बच्चों की बेहतर देखभाल और उनके अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से किया गया।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!