
दरभंगा, 4 जनवरी: दरभंगा जिला के शहर स्थित तारामंडल ऑडिटोरियम में आज शरद महोत्सव का आयोजन भव्यता और उत्साह के साथ किया गया। इस महोत्सव का आयोजन डांस दरभंगा की देख-रेख में संपन्न हुआ, जिसमें दरभंगा के साथ-साथ आसपास के जिलों के कलाकारों और प्रतिभागियों ने भाग लिया।

महोत्सव में सोलो डांस, ग्रुप डांस, गायन, पेंटिंग, मॉडलिंग एवं ओपन माइक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विधाओं को मिलाकर कुल 80,000 रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप वितरित की गई। इस अवसर पर डांस दरभंगा के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुंबई के प्रख्यात वेस्टर्न नर्तक ‘टाईगर पॉप’ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए जज की भूमिका में संगीत मल्लिक, साहित्य मल्लिक, डॉ. अमन कुमार, लेखराज कोहली, वेद प्रकाश, डॉ. सत्येन्द्र कुमार झा, संजीव केसरी, दर्शन कुमार, मृणाल मृगतृष्णा, अमीषा पांडे और सीमा साहनी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विशेष रूप से समूह नृत्य में झिझिया की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता में विजेताओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रख्यात निर्देशक एवं अभिनेता सागर सिंह ने निभाई, जबकि नवोदित शुभांगी कुमारी ने उनके सहयोगी के रूप में कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया।

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों और मीडिया प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही। सभी आगंतुक अतिथियों का मान-सम्मान के साथ पाग-चादर, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। दर्शक महोत्सव की कला और मनोरंजन से परिपूर्ण प्रस्तुतियों का मंत्रमुग्ध होकर आनंद लेते रहे।

शरद महोत्सव ने एक बार फिर से दरभंगा को कला और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में सक्रिय और प्रेरक शहर के रूप में प्रस्तुत किया।






















