
हाड़ी जाति विकास मंच गजलीटांड़ शाखा के भूतपूर्व ग्राम प्रवक्ता स्वर्गीय सुनील हाड़ी के कल दिनांक 25-09-25 को दशकर्म तथा श्रद्धांजलि सभा में हाड़ी समाज के गणमान्य जन उपस्थित होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किये एवं पुण्य आत्मा के शांति के दो मिनट का मौन रखा गया।
मौक़े पर धनबाद जिला HJVM अध्यक्ष डब्लू हाड़ी सहित छाताबाद ग्राम के वरिष्ठ सदस्य श्री विजय हाड़ी गजलीटाड़ ग्राम अध्यक्ष अजय हाड़ी, सचिव विजय हाड़ी, रवि हाड़ी , राजू हाड़ी, सलाहकार लखिया हाड़ी, नारायन हाड़ी, शिबू हाड़ी , राजगंज से रंजू हाड़ी, कूशमाटाड़ राहुल हाड़ी, छाताबाद ग्राम से विक्रम हाड़ी, एवं तमाम गजलीटाड़ ग्राम के सदस्यगण एवं गजलीटांड़ ग्राम के ग्रामीण एवं माताए बहने उपस्थित थे।
🌼🙏🌼🙏🌼🙏🌼🙏🌼