
धनबाद के BCCL मुनीडीह क्षेत्र में शनिवार को सनसनीखेज वारदात हुई। इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी पर काली मंदिर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस हमले में उनकी जांघ में गोली लगी है। फिलहाल उनका इलाज धनबाद के अशर्फी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार, गोपाल रेड्डी पूजा करने के बाद अपनी कार (JH10D-7785) से घर लौट रहे थे। तभी हीरो ग्लैमर बाइक पर आये करीब 25 साल के युवक ने अचानक कार पर गोलियां बरसा दीं। पहली गोली कार के अगले हिस्से में फंसी, जबकि दूसरी गोली पिछले दरवाजे को भेदते हुये रेड्डी की जांघ में जा धंसी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।
गोली लगते ही ड्राइवर उन्हें सुरक्षित घर ले गया, जहां से एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मुनीडीह ओपी और पुटकी थाना पुलिस ने इलाके को घेर लिया। काली मंदिर के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। हमले की खबर मिलते ही इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल और घटनास्थल पर जुट गये। पुलिस ने कहा है कि गोलीकांड के हर पहलू की जांच की जा रही है और अपराधी को जल्द पकड़ने के लिए टीमें सक्रिय हैं।