जयपुरराजस्थान

दिनेश जी शर्मा की पौत्री खितीका और खिआना का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया

जन्मोत्सव ऐसा जैसे कोई पर्व मनाया गया हो

श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी शर्मा जी चांदपुर वाले महाराज के सानिध्य में खितीका और खिआना के जनम उत्सव पर एक दिवसीय हनुमान कथा का जयसिंहपुरा दो नंबर बस स्टैंड हनुमान मंदिर पर किया गया हनुमान मंदिर में 56 भोग की झांकि आकर्षण का केंद्र रही श्री दिनेश जी शर्मा की पौत्री खितीका और खिआना का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर सिविल लाइन विधायक श्री गोपाल शर्मा व हवा महल विधानसभा विधायक श्री बाल मुकुंद आचार्य सहित कई गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद दिया जहां लोग बच्चियों को बोझ समझते हैं वही श्री सतीश शर्मा जी ने दोनों बच्चियों का जन्मोत्सव एक पर्व के रूप में मनाते हुए समाज को एक संदेश दिया की बेटियां है तो जहान है

Back to top button
error: Content is protected !!