A2Z सभी खबर सभी जिले की

* दिल्ली लाल किला ब्लास्ट लाइव अपडेट्स*

*हरियाणा के नदीम नाम के शख्‍स की है ब्‍लास्‍ट वाली आई 20 कार, पुलिस का खुलासा, LNJP अस्‍पताल पहुंचे अमित शाह।*

*दिल्‍ली के लाल किला पर जो आतंकी हमला हुआ है उसमें हरियाणा नंबर की आई 20 कार का इस्‍तेमाल हुआ है. दिल्‍ली पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है. धमाके में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह LNJP अस्‍पताल पहुंच चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर संज्ञान लिया।*

*दिल्‍ली लाल किला ब्‍लास्‍ट लाइव अपडेट्स*

*दिल्ली के लाल किला धमाका आतंकी हमला है. जिस आई20 कार का इस धमाके में इस्‍तेमाल हुआ वो हरियाणा की है. गुरुग्राम नॉर्थ आरटीओ पर यह कार रजिस्‍टर्ड बताई जा रही है.*

*पुलिस कमिश्‍नर ने इसकी पुष्टि कर दी है. पुलिस ने पुष्टि की कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था. मौके से बरामद मलबे में आईईडी के अवशेष मिले हैं. एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है*

*धमाके में 11 लोगों की मौत और 16 के घायल होने की पुष्टि हुई है. फिलहाल एनआईए, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीमें मिलकर पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी मॉड्यूल की कड़ियों को खंगालने में जुटी हैं*

*.दिल्ली में इस वक्‍त हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आज सुबह ही फरीदाबाद में बड़ी माता में आरडीएक्‍स सहित अन्‍य विस्‍फोटक बरामद होने की बात सामने आई थी, गुजरात से यूपी तक पुलिस ने बड़ी संख्‍या में संदिग्‍धों को अरेस्‍ट कर चुकी है।।*

 

 

 

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!