

रिपोर्टर इन्द्र जीत
दिनांक 3-1-26
स्थान कालावाली
जिला सिरसा
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के भव्य श्रीमद् देवी भागवत कथा आयोजन की शुरुआत संध्या फेरियों सेकालांवाली, 3 जनवरी 2026: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 1 से 7 फरवरी तक महाजन धर्मशाला, मंडी कालांवाली में सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस पावन कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु संस्थान विभिन्न मंदिरों से संध्या फेरियों का विशेष आयोजन करेगा।इस क्रम में प्रथम संध्या फेरी कल रविवार, 4 जनवरी को खाटू श्याम मंदिर, कालांवाली से निकाली जाएगी। फेरी दोपहर 2 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी।इस संध्या फेरी का नेतृत्व श्री प्रदीप जैन (जिला अध्यक्ष, आढ़तिया एसोसिएशन, सिरसा) एवं श्री श्याम संकीर्तन मंडल ट्रस्ट, मंडी कालांवाली के सहयोग से किया जाएगा।संस्थान के प्रवक्ता स्वामी ज्ञानेशानंद जी (श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य) ने बताया कि इन फेरियों का मुख्य उद्देश्य जनमानस को अध्यात्म से जोड़ना तथा विश्व में शांति व सद्भाव का संदेश प्रसारित करना है। उन्होंने कहा, “आज का समाज भौतिकवाद की चकाचौंध में खोता जा रहा है, लेकिन संस्थान आध्यात्मिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार हेतु कटिबद्ध है। अध्यात्म केवल वृद्धजनों या संन्यासियों तक सीमित नहीं, बल्कि यह हर व्यक्ति के जीवन में शांति, स्थिरता एवं आनंद का आधार है।”स्वामी ज्ञानेशानंद जी ने गहनता से कहा, “शांति कोई बाहरी उपलब्धि नहीं, बल्कि अंतरात्मा की गहराई में छिपा अनमोल खजाना है, जिसे सच्चे आध्यात्मिक गुरु के मार्गदर्शन से ही प्राप्त किया जा सकता है।” उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से नम्र अपील की है कि वे 4 जनवरी को आयोजित इस संध्या फेरी में बढ़-चढ़कर भाग लें। श्रीमद् देवी भागवत कथा के पावन संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।संस्थान के इस प्रयास से क्षेत्रवासियों में उत्साह व्याप्त है। सभी से निवेदन है कि इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनें और देवी कथा के ज्ञान से लाभान्वित हों। अधिक जानकारी के लिए संस्थान से संपर्क करें।









